मिर्जापुर पहुंची पल्लवी पटेल ने कहा की भाजपा में वह कूबत नहीं कि वह पल्लवी पटेल को खरीद ले, भाजपा को जेल और बेल वाले नहीं हरा सकते है । इंडिया गठबंधन यूपी में अखिलेश और कांग्रेस तो बिहार में तेजस्वी और कांग्रेस है। मतलब सिर्फ यादव और कांग्रेस है बाकी लोग क्या करें भैया के लिए दरी बिछाते बिछाते अपनी जवानी कुर्बान कर दें। उत्तर प्रदेश की 28 सीटों पर पी डी एम गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । मिर्जापुर में बहन अनुप्रिया पटेल के विरुद्ध प्रत्याशी खड़ा करने पर कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ रहे हैं सभी को विपक्ष की नजर से देखते हैं।
मिर्जापुर में पिछले एक दशक से सांसद अनुप्रिया पटेल सांसद हैं और इस बार के चुनाव में उनकी माता जी ने पी डी एम गठबंधन के से एक प्रत्याशी को चुनाव के मैदान में उतार दिया है , और आज अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने नामांकन भी कर दिया उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची फायर ब्रांड लेडी पल्लवी पटेल का ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पिता स्वर्गीय सोनेलाल के पटेल के कार्यों को माता जी के निर्देशन में बगैर किसी से डरे आगे बढ़ा रही हूं । मंच से उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि कोई हरा सकती है तो वह सिर्फ पीडीएम है भाजपा को यह जेल और बेल वाले आय से अधिक संपत्ति के केस वाले या भ्रष्टाचार में डूबे लोग नहीं हरा सकते हैं, वही इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश और कांग्रेस तो बिहार में तेजस्वी और कांग्रेस मतलब दोनों जगह यादव और कांग्रेस बाकी समाज के लोग क्या करें भैया के लिए दरी बिछाते बिछाते अपनी जवानी कुर्बान कर दे।
मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन उत्तर प्रदेश के 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और हम लोग पिछड़ा दलित और मुसलमान के बीच जाकर उन्हें यह बता रहे हैं कि हम सिर्फ वोट बैंक नहीं है , बल्कि उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो। बहन सांसद अनुप्रिया पटेल के विरुद्ध प्रत्याशी खड़ा करने पर बोली की हम सभी विपक्ष के प्रत्याशी को एक समान देखते हैं।
जीत के बाद किसके साथ जाएगी पर बुक कहा कि भाजपा में वह कुवैत नहीं की पल्लवी पटेल को खरीद ले रही इंडिया गठबंधन की बात तो पलवी पटेल हमेशा मुद्दों एवं जनहित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी आरक्षण पर उन्होंने कहा कि यह एक मौका है इस देश के संविधान में निहित एक अधिकार दिया है मैं इसको जायज मानती हूं समाज में जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण का जो भी कोटा है उसे पूर्ण किया जाए ।