सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एटा के जलेसर में एमजीएम इंटर कॉलेज में जनसभा कर आगरा लोकसभा सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी सुरेश कर्दम के लिए मांगे वोट।
जनसभा के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद दिखे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
वही भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार के साथ ही किसानों व वैक्सीन को लेकर के सरकार पर जमकर साधा निशाना। किसानों की खाद की चोरी का लगाया आरोप।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा कि इनके चंदे की वसूली का पता चल गया होगा। इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के नाम पर इन्होंने बड़े बड़े उद्योग पतियों से चंदा वसूल लिया और इतना पैसा वसूला है जिसकी वजह से हमें और आपको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। ये इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी जब से जनता के बीच चली गयी तबसे यदि बीजेपी के लोगों से इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में पूंछों तो उनका सुनकर बैंड बज जाता है, सच्चाई नहीं बता पाते हैं। इन्हीं इलेक्टोरल बॉन्ड की वजह से महंगाई है। आपकी हर दवाई महंगी हो गयी, हर चीज महँगी कर दी, पेट्रोल, खाने का सामान, रिफाइंड, नमक सब महंगा हो गया, ये महंगाई और मुनाफे का खेल चल रहा है।