अमेठी में देर रात कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे को अराजक तत्वों ने लाठी डंडा और लोहे की रात से तोड़ दिया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी अराजकतत्व मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यालय में मौजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी आक्रोशित हो गए और हंगामा काटना शुरु कर दिया।इसी बीच सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पहुंची और देर रात तक चले बवाल के बाद मामले को शांत कराया।फिलहाल एक कांग्रेसी नेता के ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय का है। जहां कल देर रात कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग चल रही थी इसी बीच कई कांग्रेसी नेताओं और अन्य लोगों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी थी।इसी बीच लाठी डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर कई दबंग मौके पहुंचे और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे को चकनाचूर कर दिया। इस दौरान एक गाड़ी में बैठे कॉंग्रेस नेता के ड्राइवर ने जब इसका विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया किया गया।जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए।घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसी आक्रोशित हो गए और बीच सड़क हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे दो घंटे तक निकझोक के बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। कांग्रेस नेता फतेह बहादुर के ड्राइवर सद्दाम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 326 और 427 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल गाड़ियों को तोड़ने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ दबंग एक लग्जरी कार से उतरकर गाड़ियों को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि ये सभी भाजपा वे गुंडे थे और दो बार पहले भी आये थे लेकिन उन्हें मौका नही मिला।देर रात करीब 11 बजे सभी कार से मौके पर पहुँचे और गाड़ियों के शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया।एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।