Type Here to Get Search Results !

मजदूर की मौत पर जमकर हुआ हंगामा,पुलिस बल तैनात

 सुल्तानपुर में भट्टा मजदूर की मौत पर बवाल: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, जमीनी रंजिश में दबंगों ने तोड़े थे पैर 



सुल्तानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र के लंगड़ी सरैयामाफी निवासी भट्टा मजदूर की जमीनी विवाद में हत्या की गई। दबंगों ने कुल्हाड़ी, हॉकी और लाठी-डंडे से हमला कर मजदूर को मौत के घाट उतारा। इलाज के दौरान उसकी जान जाने पर परिजनों ने शुक्रवार शाम शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि परिजनों की मांग को जब प्रशासन ने माना तब कही जाकर जाम समाप्त हुआ। 

 जानकारी के अनुसार बल्दीराय थानाक्षेत्र के लंगड़ी सरैयामाफी निवासी हरिशंकर यादव पुत्र त्रिवेणी प्रसाद भट्टे पर काम करता है। गुरुवार को काम करके जब वो भट्टे से लौट रहा था तब थानाक्षेत्र के दुबे की बगिया के पास घात लगाकर बैठे संपतलाल, विजय बहादुर, कर्मराज, बजरंगी आदि ने उस पर लाठी-डंडे, हॉकी और कुल्हाड़ी से हमला करके उसका पैर तोड़ डाला था। शरीर पर अन्य स्थानों पर भी चोट आई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। परिवार वाले मौके पर पहुंचे थे और उसे सीएचसी कुड़वार लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर के लिए निकला तो इब्राहीमपुर मोड़ के पास शव रखकर घंटों प्रदर्शन चला। इस बीच एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह और सीओ सौरभ सावंत ने परिवार को समझाया। 

परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी, आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई और मृतक के दिव्यांगा बेटे को मदद की मांग रखी। जिसे प्रशासन ने मान लिया है। वही पत्नी सुशीला देवी की तहरीर पर पहले संपतलाल, विजय बहादुर, कर्मराज, बजरंगी आदि पर मारपीट, जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था। एसओ आरबी सुमन ने बताया कि अब विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad