लोकसभा क्षेत्र बस्ती के विशेश्वरगंज में बसपा ने नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को संबोधित किया ।बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने द्वारा 35 सालों के संघर्ष की विस्तृत व्याख्या किया ।उन्होंने अपनी पीड़ा को लोगों के समक्ष बताया और कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने 35 वर्ष दे दिए वह भारतीय जनता पार्टी उनकी नहीं हुई। इसलिए आप सभी लोग अपने एक-एक वोट की कीमत को पहचानिए और अहंकारी लोगों को हटाने का काम कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि बसपा के कार्यकाल में सबके हित और सबके सम्मान की बात होती थी। इसलिए आप सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और बसपा के हाथों को मजबूत करें ।वही इस दौरान मंच पर बसपा प्रत्याशी के साथ ही साथ तमाम बसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।