बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आप को छुट्टा सांड बताते हुए कहा कि ना मैं बूढ़ा हुआ हूं ना मैं रिटायर हुआ हूं अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं। आप लोगों की समस्याएं देख रहा हूं। अब दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा अब मुझे कोई नहीं रोक सकता है आप लोगों की समस्याओं के लिए मैं अब लोगों से लड़ भी सकता हूं। वहीं लड़के के मुझसे जीत नहीं पाएगा क्योंकि सबसे ज्यादा लोग मेरे पास हैं और अब आपको डबल डबल सांसद मिलने जा रहे हैं।