लोकसभा बस्ती के राजनीति में आज शाम होते ही गर्माहट का माहौल देखा गया ।बस्ती जिले के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे दयाशंकर मिश्र ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्य ले ली है ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव,नगर पंचायतहर्रैया अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह,सपा के वरिष्ठ नेता त्र्यंबक नाथ पाठक ,प्रवीण पाठक व अन्य लोगों की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्य ले ली है। दयाशंकर मिश्र के समाजवादी पार्टी में जाने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं ।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए सपा नेता दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वह हमेशा से समाजवादी विचारधारा के कायल रहे हैं समाजवादी विचारधारा हर किसी को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति एक ही है आगे उन्होंने कहा की धार्मिक होकर ही जनहित की राजनीति हो सकती है और जनहितकरी राजनीति से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
दयाशंकर मिश्र के आ जाने से बस्ती की राजनीति गरमाहट नजर आ रही है ।हरैया विधानसभा के साथ-साथ ब्राह्मण वर्ग में दयाशंकर मिश्र की विशेष पैठ मानी जा रही है दयाशंकर मिश्र के साथ आ जाने से समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं।