समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 आर.एस. पटेल ने अपने साथियों के साथ भेंटकर पीडीए एवं इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया। पटेल ने छठवें और सातवें चरण के चुनाव की शेष बची सीटों पर प्रचार करने का भी इरादा जताया है।
स्वतंत्रता सेनानी और केन्द्र सरकार में उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए गठित सरदार सेना के अध्यक्ष डॉ0 आर.एस. पटेल ने अखिलेश यादव को दिए समर्थन पत्र में कहा है कि भाजपा संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में कुत्सित प्रयास कर रही है।
समाजवादी पार्टी ने पीडीए का नारा देकर इंडिया गठबंधन को बुलन्द किया है। इससे प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने हेतु सरदार सेना उत्तर प्रदेश इकाई ने अपना पूर्ण समर्थन दे रही है।