गोंडा की एक जनसभा में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण शरण का बागी तेवर देखने को मिला है। बृजभूषण का टिकट कटने के बाद बृजभूषण एक बार फिर बागी हुए और अपने बेटे के प्रभार अभियान में सीएम योगी के खिलाफ सांसद के बोल बदले है। मंच से सीएम योगी पर बृजभूषण ने निशाना साधा है। सांसद ने पहले भी बयान दिया था और आज फिर मंच से कहा की मैं बुलडोजर नीति का विरोधी हूं। किसी का घर बड़ी मुश्किल से बनता है और मैं सबका दुख दर्द समझता हूं। सांसद ने कहा की मैं इसकी नाराजगी भी मैं झेल रहा हूं। लेकिन कोई बात नहीं मैं विरोध करता रहूंगा। इसके बाद मंच से बृजभूषण शायराना हुए। तरबगंज क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बोल रहे थे और कहा की उनके बेटे का भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनना तय था। कांग्रेस ने षडयंत्र किया और अब करन सांसद बनने जा रहे।
बृजभूषण का बागी तेवर आया सामने,कह दी बड़ी बात
May 12, 2024
0
Tags