चौथे चरण के 13 सीटों में 7 सीट भारतीय जनता पार्टी हार रही है
चौथे राउंड के चुनाव के बाद मोदी का ब्लड प्रेशर बढ़ेगा बढ़िया डॉक्टर का इंतजाम कर लीजिए
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी इन दिनों भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला करते नजर आ रहे हैं वही आज अपने एक जनसभा में चौथे राउंड के होने वाले चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रदेश के 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में 7 सीट भारतीय जनता पार्टी हारने जा रही है इतना ही नहीं कौन-कौन सी सीट भाजपा हार रही है। उन सीटों का नाम भी बताया।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी आज अपने चुनावी प्रचार के क्रम में देवकली ब्लाक के पियरी ग्राम सभा में जनसभा किया और इस दौरान उन्होंने कहां के चौथे राउंड का जो चुनाव होना है उसके लिए कुछ ऐसा संयोग बना है आज प्रदेश के कुछ नेताओं से बात हो रही थी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जो हमारे मित्र हैं उनसे भी बात हुई और उन्होंने कहा कि तीन राउंड में हालत खराब थी चौथे राउंड में कुछ हालात सुधरने की उम्मीद है चौथे राउंड की सभी 13 सीट हम लोग जीत रहे हैं। ऐसे में अफजाल अंसारी ने उनसे सुधार करने की बात कही और बताया कि आप पिछली बार कन्नौज जीत गए थे इस बार डंके की चोट पर हार रहे हो ,इटावा भी तुम जीते थे इस बार हार रहे हो ,,तुम लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,उन्नाव हार रहे हो। ऐसे में 13 में 7 सीट हारने के कगार पर पहुंच चुके हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के लिए किसी बढ़िया डॉक्टर का इंतजाम रखेक्योंकि इसके बाद उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने वाला है अभी तक तो भैस खुलवा रहे हैं और मंगलसूत्र खुलवा रहे हैं।