2 महिला समेत 9 की मौत: बीती रात 4 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज पहुंची 7 लाशे, सीएमएस बोले लू लगने की आशंका, कारण स्पष्ट नहीं
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आसमान से बरस रही आग की चपेट में दो महिला समय नौ लोगों की जान चली गई। चार घंटे के अंदर सात लोगों की मौत हुई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इन मौतों के बाद नींद उड़ गई है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन (35) पुत्र शीतल की लू लगने के कारण तबीयत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में उन्हें लेकर मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज शुरू होने के 15 मिनट बाद राममिलन ने दम तोड़ दिया।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा की रहने वाली सारिका बनो (70) पत्नी इच्छन हैदर भी नौतपा का शिकार हो गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी हीरालाल (70) पुत्र राम भजन को अचानक तेज बुखार आया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते इसके पहले उनकी सांसे थम गई।
कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव के रहने वाले जैनुद्दीन (60) पुत्र अब्दुल खालिक पैरालाइसिस अटैक से जूझ रहे थे। गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी राकेश कुमार (50) पुत्र लोकपाल, सैनी थाना क्षेत्र के गनपा की रहने वाली कौशल्या देवी (32) पत्नी नरेंद्र कुमार, महेवा घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जय बंधन (65) पुत्र झुरई को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएमएस डॉ एसके शुक्ला ने बताया 2 मरीज को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्हें लू लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा जो भी लोग अस्पताल ले गए। वह मृत हालत में थे, उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पीएम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया गया है।