जौनपुर में 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है , ऐसे में सारी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में जुट गई है , बसपा सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर बसपा के पक्ष में माहौल बनाने का पूरा प्रयास किया ।
जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां सत्ता में आने के लिए साम, दाम, दंड भेद लगाकर प्रयास कर रही है। हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में चार बार रही है। देश में सभी लोग हमारी नकल कर रहे है।
मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ‘बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के लिए कार्य करती है। किसी भी पार्टी या गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले संसदीय चुनाव लड़ रही है।