मतदान के बाद पहली बार मेरठ पहुँचे बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल,
कहा समीकरण का खेल वो नही जानते ,ये काम संगठन का है ,अपनी जीत को लेकर हैं आश्वस्त
मेरठ में 26 अप्रैल को आम चुनाव के मतदान के अगले दिन ही मेरठ से मुंबई चले जाने के बाद बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आज पहली बार मेरठ पहुँचे । पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर उन्होंने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए वो पत्रकारों से मुखातिब हुए । इस दौरान अरुण गोविल एक बार फिर से मीडिया के सवालों से उखड़ते नज़र आये ।
आपको बता दें कि मुंबई जाने के बाद अरुण गोविल ने *X* पर एक पोस्ट की थी । जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उनके साथ हुए धोखे की बात कही और अपना दुःख ज़ाहिर किया था । हालांकि जब ये पोस्ट वायरल हुई तो अरुण गोविल ने वो पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दी थी । आज जब अरुण गोविल से उस पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो पोस्ट किसी और सन्दर्भ भी उसका गलत मतलब निकाला गया था ।
इसके अलावा जब अरुण गोविल से उनकी जीत को लेकर समीकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें समीकरण का खेल नही पता न वो इस पर चर्चा करना चाहते । उन्होंने कहा कि ये काम संगठन का है । उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त ज़रूर हैं । इसके अलावा अरुण गोविल ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नही दिया ।