बलिया में राजनीतिक पारा चढ़ा,सपा को बड़ा झटका , सपा के पूर्व मंत्री नारद ने भगवा गमछा किया धारण
लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण बाकी है। बलिया में 1 जून को यहां के मतदाता मतदान करेंगे। वहीं सपा का बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि सपा के पूर्व मंत्री नारद राय का बीजेपी में जाने का रास्ता साफ हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर बीजेपी के बलिया से प्रत्याशी हैं। उन्ही के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह आज 29 मई को बलिया पहुंचे। जहां मंच पर सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नारद राय ने गले में भगवा गमछा धारण कर लिया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि गृह मंत्री ने जो सम्मान दिया। यह बीजेपी का संस्कार है। भारतीय जनता पार्टी में मैं अभी छोटा सा कार्यकर्ता हूं। आगे पार्टी के अनुसार देखा जायेगा।