अखिलेश का भाजपा सरकार पर प्रहर / रवींद्र सिंह राठौर/ उन्नाव
जो लोग 400 पार कहते थे, अब 400 हार हो रही है - अखिलेश
भाजपा सरकार पारले ने बिस्कुट के पैकेट में चोरी की, और सरकार ने राशन की बोरी में चोरी की - अखिलेश
सरकार की मानसिकता छोटी है, इसलिए मंदिर धुलवा दिया - अखिलेश
अखिलेश ने भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया
सरकार बनाएंगे तो पैकेट में देंगे आटा, मुफ्त मिलेगा डाटा - अखिलेश
हमने लैपटॉप दिया उसको भी कॉपी किया और छोटा कर दिया, चलता भी नही उंगलियाँ घिसते रहो - अखिलेस
उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद अन्नू टंडन के समर्थन में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये डबल इंजन को सरकार का छोटा इंजन खटारा है, और सरकार अपने सभी वादों में फैल रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरिया देने को कहा था, भर्ती तो की नही जितनी भर्तियां आई पेपर लीक ददू दिये।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर प्रहर करते हुए पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नौजवानों ने तैयारी की, परीक्षा देकर लौटे तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। पुलिस की भर्ती सहित 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। 60 लाख नौजवान जो परीक्षा देकर आए थे। एक परिवार के अगर तीन लोग भी हैं तो 60 लाख का तीन से गुणा कर दें तो 1.80 करोड़ लोग सरकार से नाराज हैं और वह सरकार के खिलाफ मतदान करने का मन बना चुके हैं। प्रदेश की 80 लोकसभा सीट से भाग दें तो भरतीय जनता पार्टी का लोकसभा से 2.25 लाख वोट कम हो गया। यह पेपर लीक और नौजवान ही भाजपा का सफाया कर देंगे। जो नौजवान फौज में जाना चाहता था, देश की सेवा करना चाहता था, जो फौज की पक्की वर्दी पहनना चाहते थे उन्हें अग्निवीर बनाकर चार साल की कच्ची नौकरी कर दी। अगर भाजपा की सरकार आ गई तो हो सकता है कि पुलिस की नौकरी तीन साल की ही रह जाए। लोग पूछते हैं कि कैसे तीन साल की नौकरी हो जाएगी। तो हम कहते हैं कि क्या पता था कि बंदरगाह बिक जाएंगे। एलआईसी बिक जाएगी, बैंकें बैठ जाएंगी, क्या पता था कि आधी रात को नोट बंदी हो जाएगी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा की भाजपा वाले गरीबों के साथ मजाक कर रहे हैं। जब वोट चाहिए था तब रिफाइंड, नमक, दाल दे रहे थे। अब गरीबों को कैसा राशन दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अच्छा राशन देंगे, राशन की मात्रा बढ़ाएंगे, पैकेट बंद पौष्टिक आटा और साथ में डाटा भी फ्री देंगे। महंगाई पर हमला करते हुए लोगों से पूछा कि 2014 में दवाओं की कीमत क्या थी, और आज क्या है।