Type Here to Get Search Results !

एश्प्रा फाउंडेशन का सराहनीय कार्य,लोग जमकर कर रहे तारीफ

आरो प्लांट का शुभारंभ 




 संतकबीरनगर जिले में मई और जून के महीने में चिलचिलाती धूप और कड़ाके की गर्मी मे आम जनमानस को शीतल जल मुहैया कराने के मकसद से एक निजी संस्था एश्प्रा फाउंडेशन द्वारा शुद्ध आरओ वाटर प्लांट लगाया गया है। इसका शुभारंभ एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अनूप सराफा ने किया। यात्रियों की सुविधा के लिए इस संस्था ने बलिया, आजमगढ़, अयोध्या समेत

अब तक कुल 17 प्लॉट स्थापित किया गया। प्लांट के रखरखाव की जिम्मेदारी एश्प्रा फाउंडेशन के लोगों द्वारा किया जाएगा।

खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाईपास स्थित ओवरब्रिज के नीचे आरओ प्लांट को स्थापित किया गया है। संस्था द्वारा एक नंबर भी प्लांट पर अटैच किया गया है। जिसके नंबर के माध्यम से अगर वाटर प्लांट में कोई दिक्कत आती है तो फोन करने पर तत्काल समस्या का निदान किया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि संस्था द्वारा लगाया गया आरो प्लांट लगातार कार्यरत रहेगा और जनता को अपनी सेवा शीतल जल उपलब्ध कराता रहेगा।  आपको बता दें कि जनपद कुल तीन जगहों पर आरओ प्लांट को एश्प्रा फाउंडेशन द्वारा लगाया जाएगा। शहर के मेंहदावल बाईपास स्थित ओवरब्रिज के बाद जिला अस्पताल और एक स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास स्थापित किया जाएगा। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है, जो पूरे दिन में 20 घंटे लगातार बिजी रहता है और हजारों की तादाद में यात्रियों का आवागमन बना रहता है। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad