गाजियाबाद इंदिरापुरम में शक्ति खण्ड 2 की बिल्डिंग के AC मे लगी आग कमरे का सामान जलाकर हुआ खाक
AC के शौकीन हो जाएं सावधान गाजियाबाद के इंदिरापुरम शक्ति खंड 2 के एक बिल्डिंग मे लगातार AC चलना पड़ा भारी AC मे अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके बाद देखते ही देखते बिल्डिंग के कमरे आग ने अपना विकराल रूप ले लिया शक्ति 2 के बिल्डिंग संख्या,218 मे आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड 1 गाड़ी पहुंची किसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आसपास के आसपास में रह रहे लोगों ने बताया कि लगातार ऐसी चलने के बाद AC में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके बाद आग लग गई बिल्डिंग में रह रहे परिवार आनन फानन में बिल्डिंग से नीचे आ गए इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर सूचना दिया गया जिसके बाद 10 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया इस हादसे में किसी किसी की हताहत होने की खबर नहीं AC रूम में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।