हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अल्लाबक्शपुर के समीप की है घटना, जहां लोनी गाजियाबाद कार से नैनीताल जा रहे सात लोग इसी दौरान हुई जोरदार ट्रक और कार की भिड़ंत। 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसा देर रात का बताया जा रहा हैं।
उक्त मृतको की पहचान -
1_रोहित सैनी (उम्र लगभग 33 वर्ष, जाति सैनी ,ड्राइवर का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी मकान नंबर 335 ,न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल ,लोनी, गाजियाबाद
2_अनूप सिंह (उम्र लगभग 38 वर्ष ,जाति गुर्जर, टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करता था) पुत्र श्री करतार सिंह निवासी मकान नंबर 115 ,गली नंबर 2 नवीन कुंज, लोनी, गाजियाबाद
3_संदीप (उम्र लगभग 35 वर्ष ,जाति प्रजापति ,कार वॉशिंग का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद
4_निक्की जैन (उम्र लगभग 33 वर्ष ,जैन टेल पत्थर का काम) निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद
5_राजू जैन (उम्र लगभग 36 वर्ष ,जैन, खिलौने बनाने का काम करता था) निवासी खतौली मेरठ
6_विपिन सोनी (35 वर्ष, सुनार, कारपेंटर) निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद