Type Here to Get Search Results !

अखिलेश यादव के इस बयान से गरमाई राजनीति, चर्चा हुई तेज



उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज नगीना लोकसभा के नजीबाबाद विधानसभा के हर्षवाड़ा मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहां की 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मैं जनता से अपील करता हूं कि अबकी बार वह इंडिया गठबंधन के समाजवादी के प्रत्याशी मनोज कुमार और बिजनौर से सपा प्रत्याशी दीपक सैनी को भारी मतों से मतदान करके विजई बनाने का काम करें।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मंच पर पहुंचे आप पार्टी के संजय सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश की सारी पूंजीपति पूंजी पतियों के नाम कर दी है चाहे रेल हो चाहे सरकारी संपत्ति हो सब अडानी और अंबानी के इशारे पर बेचीं और खरीदी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अगर विकास हुआ है तो अखिलेश यादव की सरकार में विकास हुआ है.अखिलेश यादव ने जहां मेडिकल को लेकर एंबुलेंस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर 100 डायल पुलिस सहित शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर काम किया था.साथ ही जो आज आप यह बड़े-बड़े हाईवे देख रहे हैं वह सब अखिलेश यादव की सरकार की देन है. हमें आज स्कूल चाहिए अस्पताल चाहिए अच्छी शिक्षा चाहिए जुमलेबाजी की सरकार नहीं चाहिए. बीजेपी पर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने जीतने के बाद चाहे वह अखिलेश यादव हो और वह चाहे कांग्रेस पार्टी हो सभी के ऊपर जिस तरीके से शिकंजा कसा है. क्या वह आपको लगता है न्याय पूर्वक है. बीजेपी में जितना भ्रष्टाचारी हैं सब भ्रष्टाचारी बीजेपी के साथ है.इस सरकार में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वह उतना बड़ा पदाधिकारी बनकर बैठा है.जब बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे डाकू गब्बर सिंह हैं. इस देश में सबसे ज्यादा अगर संख्या है तो हिंदुओं की है अगर इस देश में भ्रष्टाचार बढ़ता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसका हिंदुओं का.महंगाई बढ़ेगी तो नुकसान किसका हिंदुओं का. बेरोजगारी बढ़ेगी तो नुकसान किसका हिंदुओं का. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि चाहे पुलिस कर्मी की शहादत हो या चाहे आर्मी के किसी जवान की हम सबको एक करोड रुपए देने का काम करेंगे।

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मनोज कुमार हमारे प्रत्याशी आप सभी लोगों से अपील कि है अबकी बार भारी मतों से मनोज कुमार को मतदान कर विजय बनाने का काम करें. अखिलेश ने सभा में आए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अपना भाषण शुरू किया. आज चुनाव का आखिरी दिन प्रचार प्रसार है.वोट वाले दिन आपको अपने घरों से निकलकर अपने प्रत्याशी को वोट देना है. अखिलेश ने नजीबाबाद की जनता से कहा कि जब चुनाव का परिणाम आ जाएगा तब  एक जनसभा को संबोधित करूंगा.जो लोग पश्चिम से मन बनाते थे.अबकी बार जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को पश्चिम से ही हराना है. जब से हम सरकार बनाने का मन बना रहे थे तब से हमने कई दलों को जोड़ने का काम किया है. जब बहुजन समाज पार्टी से हमारा गठबंधन की बात चली तो बसपा के एक बड़े नेता ने हमसे कहा कि नगीना और बिजनौर सीट हमें चाहिए मैं किसी भी कीमत पर नगीना और बिजनौर सीट नहीं छोड़ना चाहता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा बीजेपी को हराने का काम किया तो वह समाजवादी पार्टी थी और समाजवादी पार्टी के साथ जो गठबंधन पार्टी थी. हमने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बात को मानते हुए अबकी बार फिर से एक बार कांग्रेस और हमारा गठबंधन हुआ है और हमें भरोसा है कि इस गठबंधन को जनता जिताने का काम करेगी. अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में आप कांग्रेस और समाजवादी का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे साथ ही उन्हें 400 सीटों में हारने का काम करेंगे. अगर यह 400 सीट जीत रहे होते तो क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा मुकदमा लगाकर जेल भेजने. क्या हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इतने दिन जेल में रहना पड़ता. यह 400 जितने नहीं हारने जा रहे हैं. यह सपना देख रहे हैं संविधान बदलने का. जबकि आप इन लोगों को हर आओगे जबकि 420 लोग ये संविधान को बदलना चाहते हैं. हमारी सरकार में बिजली को लेकर जो काम किया है उसके कारण आज आपको 24 घंटे बिजली मिल रही है. सभी परीक्षाएं जो उतरप्रदेश मे हुई है वो सभी परीक्षा लीक हो गई. इनकी सरकार मे अब तक 10 परीक्षा लीक हो चुकी है. अग्नि वीर परीक्षा मे 4 साल मे क्या ये नौकरी कराएँगे. यह संविधान बदलना चाहते हैं कि यहाँ के नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहते हैं. या आरक्षण इसलिए खत्म करेंगे कि जिससे की नौकरी में आरक्षण खत्म हो जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad