गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभियोजन ने मांगा वारंट, 12अप्रैल को फिर होगी सुनवाई
सुल्तानपुर जिला न्यायालय के विशेष न्यायालय एमपी एमएलए न्यायालय में आज गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज अदालत के समक्ष बयान पेश होना था, इसके पूर्व 20 फरवरी 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमानत मंजूर की गई थी। 2 अप्रैल 2024 को बयान दर्ज करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया गया था, राहुल गांधी आज निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाए, वही कोर्ट रिक्त होने के कारण अब 12 अप्रैल को उनकी तलबी निर्धारित की गई है।
15 जुलाई 2018 को बेंगलुरु में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा जैसे शब्द से संबोधित किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा की तरफ से परिवार सुल्तानपुर जिला में सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में लाया गया था। इसी मामले में 4 अगस्त 2018 को परिवार न्यायालय ने स्वीकार किया था।कई पेशी से राहुल गांधी के कोर्ट में उपस्थिति न होने के मद्देनजर एमपी एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया था।