टिकिट बटवारें में सपा की खिंचाई कर मुस्लिम वोटरों को साध गई मायावती
लोकसभा टिकिट बटवारें को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज मुरादाबाद में मंच से सपा की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि सपा ने यहां क्या किया है की जंहा पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहा हिन्दू को टिकिट दे दिया, आप देख लीजिए यहाँ मुस्लिम आबादी ज्यादा है, लेकिन किसी मुस्लिम को टिकिट न देख कर हिन्दू को दे दिया,
सपा का यही कल्चर रहा है,में आप सबको बताना चाहती हूं कि सपा करती क्या है,मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिन्दू को और हिन्दू इलाको में मुस्लिम को टिकिट देती है ,लेकिन टिकिट बटवारें में हमारी पार्टी ऐसा नही करती है सबको उनका हक देती है पूरा मौका देती है, और में आपको कहना चाहती हूं यहाँ सामने की तरफ बैठी लोगो की कहती हूँ कि पिछले चुनाव की तरह ही आप लोग यहाँ से बेहतर रिजल्ट लाएंगे.....दरअसल वो आज अपने कंडिडेट इरफान सैफी के समर्थन में लाइन पार स्थित रामलीला ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने पहुँची थी।