घर बुलाकर प्रेमिका को प्रेमी ने जिन्दा आग के हवाले किया, गंभीर हालत
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के नई बस्ती इलाके में शुक्रवार की सुवह दिल दहले वाली घटना हुयी है, प्रेमी ने को घर बुलाकर प्रेमिका को केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया, युवती गंभीर रूप से झुलस गयी है,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है ।
मामला है फ़िरोज़ाबाद नई वस्ती इलाके का बक्त था तक़रीवन करीव 9 बजे रिया नामक युवती को उसके प्रेमी प्रभात राठौर ने घर बुलाया, उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी, मामला इतना बढ़ गया कि प्रेमी प्रभात ने प्रेमिका के ऊपर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे युवती गंभीर रूपसे झुलस गयी है, आनन फानन में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता है युवती ऒर प्रभात के बीच पिछले 8 साल से रिलेसनशिप में थे, वही घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल में जुट गयी।