लोकसभा चुनाब का नामांकन निरस्थ होने पर ऑटो रिक्सा चालक प्रत्याशी व रिटायर्ड फौजी प्रत्याशी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया हंगामा।
नामांकन निरस्थ होने पर मीडिया के कैमरे पर फुट फुट कर रो रहा ऑटो रिक्सा चालक प्रत्याशी आत्महत्या करने की देता रहा धमकी।
आत्महत्या की बात करते हुए फुट फुट कर रो रहे ऑटो रिक्शा चालक प्रत्याशी को समझाते रहे पुलिस कर्मी।
बीजेपी प्रत्याशी पर अपने प्रस्तावक को उठाने का आरोप लगाते हुए प्रस्तावक से जबरन निर्वाचन आयोग के जिला कार्यालय में प्रस्तावक ना होने का दिलाया गया एफिडेविट ।
लोकसभा चुनाव माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अनोखा विरोध देखने को मिला, लोकसभा चुनाब लड़ने के लिए चुनाबी मैदान में उतरा अमरोहा जनपद का ऑटो रिक्शा चालक अमीचंद चौहान उस वक्त मीडिया के कैमरे के सामने फुट फुट कर रोने लगा जब निर्वाचन आयोग द्वारा उसका नामांकन निरस्थ कर दिया गया, यदि नामांकन निरस्थ होने की बात करे तो ऑटो रिक्शा चालक के एक प्रस्तावक ने निर्वाचन आयोग के जिला कार्यालय में एफिडेविट देकर प्रस्तावक होने से मना कर दिया जिस कारण ऑटो रिक्शा चालक का नामांकन निरस्थ हो गया,, वही मीडिया के कैमरे पर फुट फुट कर रो रहा ऑटो रिक्सा चालक अमीचंद बीजेपी प्रत्याशी पर
अपने एक प्रस्तावक को जबरन उठाकर प्रस्ताबक न होने का एफिडेविट दिलाने का आरोप लगाते हुए बात करता रहा।
वही दूसरी तरफ बिजेंद्र सिंह नाम रिटायर्ड फौजी भी लोकसभा चुनाब में चुनाब लड़ने के लिए चुनाबी मैदान में उतरा ओर 3 अप्रेल को नामांकन के लिए अपना पर्चा भरा लेकिन आज 5 अप्रेल को उसका भी नामांकन निरस्थ कर दिया गया जिसके बाद नामांक निरस्थ होने पर गुस्साए रिटायर्ड फौजी बिजेंद्र सिंह भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध करने लगा।