रोड शो के दौरान चोटिल हुए आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी
बागपत में आरएलडी के रोड शो के दौरान चौधरी जयंत सिंह चोटिल हो गए ओर हाथ में लोहे की रोड चुभने से गहरा जख्म हो गया है जिसके चलते ही रोड शो को रुकवाकर उनका उपचार कराया गया है|
दरअसल आपको बता दें कि जयंत चौधरी का आज उनके दादा स्वर्गीय चरण सिंह की कर्मभूमि छपरौली क्षेत्र में रोडशो था ओर उनका रोड शो जब छपरौली कस्बे में पहुंचा तो कार्यकर्ता के बीच धक्का मुक्की के बीच जैसे ही उनके रथ में लगी ग्रिल को पकड़ा तो उनकि हथेली में ग्रिल चुभ गई ओर वे चोटिल हो गए जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने चिकित्सक को बुलाया ओर रथ में ही उनके पट्टी कराई गई फिलहाल जयंत रथ पर सवार हो गए हैं |