'शाहजहांपुर जेल मे हत्या एवं रेप के बंदियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास की बोर्ड की परीक्षा
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की जेल की बदलती हुई तस्वीरें सामने आ रही हैं। जेल प्रशासन की देखरेख व विशेष निगरानी में जेल में बंद युवा पीढ़ी के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां आज यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ है तो यूपी के शाहजहांपुर की जेल से भी अच्छी खबर आई है। यहां हत्या और रेप जैसे संगीन अपराधों के मामलों में बंद आरोपी बंदियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल कर सबको चौंका दिया है। जेल में बंद 7 बंदियों ने फस्ट डिवीजन से पास की है यूपी बोर्ड की परीक्षा । यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परीक्षाफल हुआ है घोषित। हत्या और रेप जैसे संगीन अपराधों के आरोपों में जेल बंद हैं बंदी। यूपी बोर्ड की परीक्षा फस्ट डिवीजन में पास करने वाले बंदियों में से तीन बंदी मर्डर और दो बंदी रेप व अन्य बंदी लड़ाई झगड़े के आरोपों में जेल में हैं बंद। परीक्षाफल आने के बाद पास हुए बंदियों और जेल स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाईं खुशियां । जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि उनकी जेल के कुछ बंदियों ने कुछ विषयों में विशेष योग्यता के साथ पास की है हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा। उन्होंने बताया कि सभी बंदियों का बरेली की सेंट्रल जेल में पड़ा था परीक्षा का सेंटर।