Type Here to Get Search Results !

टिकट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान आया सामने

 बीजेपी सांसद ने अपने टिकट को लेकर बताई डेट, राहुल गांधी और प्रियंका पर साधा निशाना। अपने टिकट को लेकर कहां की कैसरगंज की चर्चा इंटरनेशनल हो गई है और बीजेपी की कैसरगंज की सीट मोदी जी के गोद में है 1 घंटे पहले किसी को बीजेपी से टिकट मिलेगा तो उसकी जीतनिश्चित है



 खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके साथ बैठक की जा रही है और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बताई जा रही है। आज कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोनर्द इंस्टिट्यूट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बैठक की तो वही मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट की डेट बताते हुए परिवार को टिकट दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दे दिया कहा कि "होइए वही जो राम रचि राखा" अगर ईश्वर ने यह तय कर रखा है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। 



लेकिन हम तो कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट के लिए प्रबल दावेदार हैं हम तो 99.9% तक लड़ेंगे अपने टिकट के लिए एक दशमलवा बाकी रहेगा। कैसरगंज लोकसभा सीट की चर्चा इंटरनेशनल स्तर पर भी है और देश के बाहर भारतीय भी जो बैठा है वह कैसरगंज की चर्चा कर रहा है। वही अपने टिकट को लेकर के डेट बताते हुए कहा कि देखिए 27, 28,29, 3 मई के पहले तो टिकट हो ही जाएगा। तो हमारा अनुमान है कि 27 को भी टिकट आ सकता है 28 को भी टिकट आ सकता है 29 को भी टिकट आ सकता है। 3 मई के पहले तो टिकट आना ही है हम अपनी योजना बना करके चल रहे हैं। टिकट अब तक न देने की कोई वजह नहीं है भारतीय जनता पार्टी अब तक मुतमायन है पूरी तरीके से कैसरगंज लोकसभा सीट को मानती है बीजेपी की वह भारतीय जनता पार्टी की सीट है। पार्टी के लोगों ने जोड़ रखा है कि कैसरगंज लोकसभा सीट मोदी जी के पास है पार्टी ने कहा हमारा टिकट काट दिया है क्या पार्टी ने कोई लिस्ट जारी की है जिसमें हमारा नाम नहीं है। किसी दूसरे का है मेरे टिकट को लेकर आप लोग इतना काहे परेशान है। विपक्ष अब तक अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी भी अपना प्रत्याशी नहीं घोषित कर रही है हमारे कार्यकर्ताओं को कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मुझको खुद लोग जानते थे कि मैं गोंडा लोकसभा सीट से सांसद हूं लेकिन जब कैसरगंज का टिकट विलंब हुआ और चर्चा हुई तब लोग जान पाए कि मैं कैसरगंज से सांसद हूं। 


वहीं राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके यहां पर कोई असर नहीं है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का हमारे इस पूर्वांचल पर कोई असर नहीं है उनका असर जो होगा अमेठी में होगा रायबरेली में होगा वह भी उनको पता चल जाएगा। आप कह सकते हो कि उनका असर समाप्त हो चुका है तो इस असर को दिखाने के लिए वह फिर से आना चाहते हैं कि अभी हमारा असर शेष है बाकी उत्तर प्रदेश में उनका कोई असर नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad