सांसद बृजभूषण शरण सिंह मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम के निधन पर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात कर किया शोक व्यक्त।
परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बोले बृजभूषण। टिकट पर बोले हम भाजपा से बड़े तो नहीं है। हो सकता है भाजपा की इसके पीछे कोई रणनीति हो। टिकट मिलना न मिलना हमारी चिंता नहीं।
सांसद बृजभूषण ने फोड़ा ठीकरा, मीडिया की वजह से नहीं मिल रहा टिकट - बृजभूषण।
मुस्लिमों से करीबी होने पर दिया बयान। सपा से रिश्ते पर बोले बृजभूषण, मुलायम सिंह ने मेरी सबसे पहले कराई थी गिरफ्तारी, बाबरी ध्वंस पर सबसे पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। जब तक मुलायम जिंदा रहे मेरे बहुत अच्छे रिश्ते रहे - बृजभूषण।
राहुल गांधी और अखिलेश पर बोलने से बचते नजर आए सांसद बृजभूषण सिंह।