यूपी में कम मतदान पर तृणमूल प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी का बयान, कहा यूपी में डबल इंजन की सरकार से खुश नहीं जनता इसलिए काम हो रहा मतदान, बंगाल में ज्यादा मतदान बता रहा ममता सरकार से लोग हैं खुश
तृणमूल कांग्रेस नेता और इंडिया गठबंधन्ने भदोही लोकसभा उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी ने गिरते मतदान प्रतिशत को लेकर कहा की यूपी में जनता कम उत्साह से मतदान कर रही है इसका मतलब है की वो डबल इंजन किनारकर से खुश नही है। जबकि बंगाल में मतदाताओं में उत्साह है और यह बताता है की जनता वहां ममता सरकार से खुश है। ललितेशपति त्रिपाठी ने यह बात अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा। बता दें की ललितेशपति त्रिपाठी इंडिया गठबंधन से भदोही लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। यहां सपा ने अपनी सीट ममता बनर्जी की पार्टी को दी है। ललितेश चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।