सपा मुखिया अखिलेश यादव की नासमझी और मेरठ हापुड लोकसभा सीट पर मचे सियासी घमासान के बाद अब समाजवादी पार्टी की तरफ से सुनीता वर्मा लोकसभा की नई प्रत्याशी बनाई गई हैं । अब तक सपा विधायक अतुल प्रधान ने समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था लेकिन 24 घंटे के अंदर ही अतुल प्रधान का टिकट काट दिया गया जबकि अतुल से पहले भानू प्रताप को प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को लोकसभा का नया प्रत्याशी बनाया गया है जिन्होंने आज समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन कर दिया है । मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता वर्मा ने कहा कि जैसे मैंने मेयर रहते समय शहर का विकास किया उसी तर्ज पर एमपी बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र का विकास कार्य कराया जाएगा । मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है हमारी जीत सुनिश्चित है । सर्व समाज हमारे साथ है ।