Type Here to Get Search Results !

स्कूल चलो अभियान को लेकर किया गया अनोखा प्रयोग

 प्राथमिक विद्यालय पंखोबारी की ओर से निकली रैली

स्कूल चलो अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली
ग्रामीणों से संवाद कर किया सरकारी स्कूल में नामांकन की अपील




बनकटी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंखोबारी की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण यादव के मार्गदर्शन व प्रधानाध्यापिका नीलम यादव, प्रा.शि. संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव, एआरपी राकेश मिश्रा ‘राही’ की अगवाई में रैली निकाली गई। एक ओर रैली में शामिल बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों का ध्यान खींच रहे थे वहीं दूसरी ओर अध्यापक अध्यापिकायें ग्रामीणों से संवाद कर उन्हे बच्चों का नामाकंन सरकारी स्कूल में कराने हेतृ प्रेरित कर रहे थे।

बीईओ अरूण यादव ने कहा प्राथमिक विद्यालय निरन्तर आधुनिक साधनो से लैस किये जा रहे हैं। सरकार की ओर से निःशुल्क किताबें, मध्यान्ह भोजन, स्कूल बैग, ड्रेस आदि देकर अभिभावकों का सहयोग भी किया जा रहा है। ब्लाक अध्यक्ष अभय सिह यादव ने कहा सरकारी स्कूल अब निजी स्कूलों से पीछे नही हैं। निजी स्कूलों में जहां अप्रशिक्षित अध्यापक पढ़ा रहे हैं वहीं सरकारी स्कूलों में कुशल अध्यापक सेवायें दे रहे हैं। चन्द्रशेखर वर्मा ने कहा अभिभावकों का आगे आकर सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देना चाहिये। इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और बाजारीकरण रूकेगा।

इस अवसर पर बच्चों को निःशुल्क किताबें, पानी की बोतल, बैग, कापी तथा ज्यामितीय बाक्स का वितरण किया गया। वंशराज, राधेश्याम गुप्ता, मोहम्मद इकबाल, रामचंद्र शुक्ल, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, नवीन चौधरी, मारूफ खान, परशुराम, धर्मेंद्र उपाध्याय, मनोज कुमार, दुर्गेश राव, सोनू यादव, कामरान अकमल, दीपक चौरसिया, इंद्रावती, सुनीता सिंह, रेखा पाण्डेय, विभा चौधरी तथा अभिभावक माधव, भोजूराम, दयाराम चौधरी, सुमित्रा देवी, जोगिंदर, रामदीन, दयंत, जखीरा खातून आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad