Type Here to Get Search Results !

अयोध्या के महापौर ने विद्यालय का किया उद्घाटन

 महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया विद्यालय का उद्घाटन



 नगर पंचायत गनेशपुर के दर्शननगर सियरहवा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुआ। विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव और पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रबंधक उदय शंकर शुक्ल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही समाज को नई दिशा दे सकती है। इसके लिए स्कूलों पर बच्चों के संस्कारों की भी जिम्मेदारी होती है । कहा कि विद्यालय खुलने से क्षेत्र में शिक्षा को नया आयाम मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि विद्यालय खोलना सबसे पुनीत कार्य है क्योंकि शिक्षा से ही समाज, राज्य व देश का भला संभव है। पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है। विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कृति और अनुशासन का विकास भी आवश्यक है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि जब समाज शिक्षित होगा तभी सबको अपने सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक अधिकारों के प्रति जानकारी मिल सकेगी। कहा कि देश के विकास में शिक्षा के बढ़ते स्तर की महती भूमिका है। सभी अतिथियों ने विद्यालय के प्रबंधक उदय शंकर शुक्ल को शुभकामना दिया। विद्यालय के प्रबंधक उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि विद्यालय खोलने का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है और हम इस बात का विश्वास दिलाते हैं की जो उद्देश्य है वह जरूर पूरा होगा।
  उद्घाटन अवसर पर बाल्मीकि सिंह, अखिलेश मिश्र, प्रेमशंकर ओझा, शैल शुक्ल, सतीश शंकर शुक्ल, देवेंद्र वर्मा, संतोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, राजकुमार शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, अवनीश त्रिपाठी, विजय प्रताप वर्मा, इं राजेश विश्वकर्मा, दयाशंकर पाल, अमित शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, पवन मिश्र, आकाश, अजय, अमित, राजकुमार, प्रिंस पाण्डेय, चंद्रभान, राजेश, प्रेमचंद, सूर्यनाथ के साथ ही अनेक शिक्षक एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad