Type Here to Get Search Results !

पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने डिप्टी सीएम को दी खुली चुनौती

सपा सरकार के पूर्व मंत्री ने दी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक  को चुनौती .. 

 कहा चलेंगे लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाओ जहां से चुनाव लड़ेंगे वहीं से लड़ूंगा चुनाव.. 

 अखिलेश और शिवपाल यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने से डरने के बृजेश पाठक के बयान पर तेजनारायण पाण्डेय का चैलेंज 



 अयोध्या से पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बड़ा चैलेंज दे दिया है और चैलेंज यह है कि अगर उनकी जनता में लोकप्रियता है तो लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं जहां से वह चुनाव लड़ेंगे वहीं से मैं चुनाव लड़ूंगा और उनकी जमानत जप्त होगी । 

पवन पांडे का यह बयान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं इसीलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं ... 

तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय ( पूर्व मंत्री सपा ) .. उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री / उछलकूद मंत्री / स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी लगातार अनर्गल प्रलाप करते हैं । सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पर गलत बयान बाजी करते हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं यह चुनाव लड़ रहे हैं । समाजवादी पार्टी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा कौन विधानसभा लड़ेगा, कौन लोकसभा लड़ेगा,  कौन एमएलसी लड़ेगा यह तय करने का अधिकार बृजेश पाठक जी का नहीं है और यह तय करने का अधिकार किसी ने बृजेश पाठक जी को दिया भी नहीं है । सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार यह परेशान रहते हैं । स्वास्थ्य महकमा तो संभल नहीं रहा है । अस्पताल में कालाबाजारी हो रही है, मरीजों की जाने जा रही हैं, एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं है , अस्पतालों में धनउगाही हो रही है तो अपना विभाग तो संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का प्रलाप करते है ।

 आप अखिलेश जी के लड़ने के लिए परेशान है शिवपाल जी के लड़ने के लिए परेशान हैं आप खुद क्यों नहीं लोकसभा चुनाव लड़ जाते । मैं चुनौती दे रहा हूं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी को कि अगर आपके अंदर नैतिकता है और आप ईमानदार मंत्री हैं जनता आपको मानती है तो लड़िए लोकसभा चुनाव आप जहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वहां से में भी लडूंगा । आप लडिये लोकसभा चुनाव दूसरे को कह रहे हैं मैं कह रहा हूं आपकी जमानत जप्त हो जाएगी । आपको मेरा चैलेंज है आप जहां से लड़ेंगे मैंभी वहीं से लडूंगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad