भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के बैलगाडी से प्रचार और 5 सीटों पर परिवार के लोगों को टिकट देने पर बोली डिंपल यादव
परिवारबाद की बात करने वाले पहले खुद की पार्टी का परिवार बाद नजर नहीं आता है और यह अपनी सुविधा अनुसार किसी भी परिवार वाली पार्टी के साथ जाकर के गठबंधन कर लेते हैं सरकार बना लेते हैं तो यह दोगली राजनीति अब नहीं चलने वाली है।
मैंने आपको बताया कि देश का लोकतंत्र अभी स्थापित है तो जब कोई जा रहा है तो जनता के बीच जा रहा है मैं भी जनता के बीच जा रही हूं तो यह जनता तय करेगी उनका सांसद कौन होगा लोकतंत्र के माध्यम से ही जनता डिसाइड करेगी सांसद कौन होगा पर मुझे नहीं लगता कि संविधान पर इस तरह उंगली उठानी चाहिए लोकतंत्र का जो यह नेचर है लोकतंत्र के माध्यम से जो सांसद चुनकर जाते हैं आप उसे पर उंगली नहीं उठा सकते।
बहुत अच्छी बात है बैलगाड़ी चलाई है यह लोग चाहते हैं कि आप हम लोग बैलगाड़ी वाली सिचुएशन में वापस पहुंच जाए जहां देश आगे की तरफ सोचना चाहता है जहां बच्चों को रोजगार और नौकरियां मिलनी चाहिए जा हमारे गांव की हालत अगर आप देख लेंगे तो कहेंगे कि 10 साल में स्थित देश की क्या रह गई है।