इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी काज़ल निषाद को आया दिल का दौरा,मेदांता में कराया गया भर्ती।आपको बता दें की काजल निषाद की तबीयत विगत 5 अप्रैल से ख़राब चल रही थी। आज शाम उनकी तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई।और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें आनन फानन में लखनऊ स्थित मेंदाता में भर्ती कराया गया है।काजल निषाद के मीडिया प्रभारी इफ्तियाज अहमद ने बताया कि फिलहाल तबियत में सुधार हो रहा है,उनके प्रसंसक लगातार ऊपरवाले से स्वस्थ होने की दुआ कर रहे है।