पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता
एक करोड़ कीमत की नगदी और ज्वैलरी बरामद
ऑटो सवार संदिग्ध के बैग से 70 लाख बरामद
30 लाख कीमत के सोने के आभूषण भी बरामद
दिल्ली निवासी शांति करार से बरामद हुआ माल
कैश और ज्वैलरी इनकम टैक्स विभाग को सौंपे
झांसी में एफएसटी एवं थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान 7,056,400 रु. (सत्तर लाख छप्पन हजार चार सौ रूपये), 436.51 ग्राम सोने का आभूषण (कीमत करीब 28 लाख रु.) बरामद।
शांति करात पुत्र जयदेव करात निवासी शंकरपुरा करोल बाग दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत दिनांक 07.04.2024 को थाना नवाबाद क्षेत्रांतर्गत अशोक तिराहा पर एफएसटी एवं थाना नवाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान उक्त शांति करार उपरोक्त के कब्जे से उक्त धनराशि एवं सोने के आभूषण बरामद हुए हैं, जिसे पुलिस द्वारा सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।