भाभी नाम से मशहूर समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार में उतरी पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल डिंपल यादव की छोटी बहन पूनम रावत।
शहर में लोगो से मुलाकात कर डिंपल यादव के लिए मांगे वोट।
लेफ्टीनेट कर्नल के रूप में 20 साल पूनम रावत ने की है आर्मी में सेवा।
डिंपल यादव के लिए मैनपुरी में मांग रही वोट।
पूनम रावत ने कहा यहां के लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है यहां के लोग नेताजी को सालों साल भरपूर सपोर्ट किया है इस साल भी लोग डिंपल भाभी को सपोर्ट करेंगे और भारी मतों से विजई बनाएंगे ।
पूनम रावत अपनी बड़ी बहन को भाभी कहकर संबोधित करते हुए दिखाई पड़ी ।