"वाराणसी का कमिश्नर BJP के लिए काम कर रहा है, बस, गाड़ी टेंट साउंड वाले को हड़काता है"
यूपी के अमरोहा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी से प्रत्याशी अजय राय पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी 20 अप्रैल को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की होने वाली संयुक्त रैली के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान मंच से बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपना दुखड़ा बताया वाराणसी में भाजपा के लोग कांग्रेस को प्रचार करने नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा- बनारस में बीजेपी वालों को पता चल जाए कि कांग्रेस का कार्यक्रम होने वाला है तो भाजपा के लोग कुर्सी टेंट वाले के यहां पहले पहुंच जाएंगे, उनको ज्यादा पैसे देकर हमारे कार्यक्रम में पहुंचने नहीं देते। टेंट वाले को कुर्सी के हिसाब से पैसा दे देते है, चाहे उनके यहां कार्यक्रम हो या ना हो खोल की बुकिंग भी पहले ही कर लेते हैं। कांग्रेस का कार्यक्रम कैसे भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि वह मोदी की लोकसभा है और वहां हम लड़ रहे हैं। वाराणसी में थानेदार भाजपा के लिए काम करता है, वहां कमिश्नर डीएम था 3 साल अभी प्रमोट हो करके कमिश्नर वहीं बैठा हुआ है हटाया नहीं आयोग ने 2019 में ही पर है। सोचिए 24 चल रहा है कमिश्नर पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है थानेदार, बस, गाडी , ट्रैक्टर टेंट माइक वाले की, और कमिश्नर उनको रात में बुलाकर के हड़काता है। समझ लेना चुनाव के बाद कहां जाओगे। जब से राहुल गांधी वाराणसी आए हैं तब से बीजेपी वालों की हवा खराब है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कि बीजेपी जॉइनिंग की खबर चलाई जाने वाले मामले पर कहा- अभी आपने देखा होगा 4 दिन पहले एक टीवी चैनल ने चैनल ने चलाया कि आज अजय राय भाजपा में जा रहे हैं निकल गए पहुंचने वाले हैं पर उनको मालूम नहीं अजय राय उस मिट्टी का नहीं बना है। अपना जमीर नहीं बेच सकता अपना ईमान नहीं भेज सकता। अगर जमीर और इनाम भेज दिया तो जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। हम लोग लड़ेंगे और आपका यहां से जो संदेश जाएगा मोदी को उखाड़ कर फेंक देंगे जीतेंगे यह आपसे मैं वादा करके जा रहा हूं।