बुलन्दशहर के भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी को एमपी / एमएलए कोर्ट ने किया फरार घोषित
सदर विधायक प्रदीप चौधरी के खिलाफ जारी एनबीडब्ल्यू को तमिल करने के लिए कर जाने पर पुलिस को घर पर लगा मिला ताला
नगर कोतवाल ने कोर्ट में पेश होकर फरारी की उद्घोषणा के लिए 82 का नोटिस जारी करने का किया आवेदन।
एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह की कोर्ट ने सदर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी को फरारी का नोटिस किया जारी।
8 फरवरी 2022 को तत्कालीन प्रत्याशी व वर्तमान भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत कोविड-19 के प्रोटोकॉल और डीएम द्वारा घोषित धारा 144 व आचार संहिता के आदेश का किया था उल्लंघन।
तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी द्वारा बिना अनुमति लिए जनसभा की गई थी आयोजित।
जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध कोविड प्रोटोकॉल ,धारा 144 और महामारी अधिनियम की धारा में किया था मुकदमा दर्ज।
सदर विधायक प्रदीप चौधरी को पांच बार जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट किया गया था जारी।
कोर्ट अगली सुनवाई की तारीख 23 अप्रैल की है नियत।