बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट
सांसद बृजभूषण का अयोध्या एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत
अभी तक आम जनता राजनेताओं और फिल्म स्टारो के साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ती थी लेकिन आज सांसद बृजभूषण के साथ भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे लोगों ने ली सेल्फी
बृजभूषण शरण सिंह का बयान
इस बार सारे रिकॉर्ड टूटेंगे, हमारी तैयारी 24 घंटे रहती है, हमको कोई अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है जिस तरीके से कुछ दलों ने राम मंदिर का शुरुआती दौर से आप कह सकते हो कि जब से जब से स्थापना हुई है भगवान राम का प्रकृटीकरण हुआ है तब से इस देश के अंदर दो विचारधाराए बन गई हैं एक विचारधारा थी कि यह सब गलत है मंदिर नहीं बनना चाहिए, और एक विचारधारा थी कि मंदिर बनना चाहिए। वह संघर्ष निरंतर चल रहा है मंदिर बनकर तैयार हो गया जो जिस विचारधारा के लोग हैं उसे विचारधारा में जाएंगे।