खूब गरजे आकाश आनंद
भाजपा के साथ साथ चंद्रशेखर आज़ाद को भी खूब सुनाई।
आकाश आनंद ने बिजनौर के नगीना में चुनावी जनसभा में बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि पहली बार अपने लोगो से बात करने का मौका मिला है सीधी बात कहूंगा कि पिछले छह साल मे पच्चीस राजनैतिक दलो ने सोलह हजार करोड का चंदा लिया।केवल बीएसपी अकेली पार्टी है जिसका किसी चंदे में नाम नही है।
भाजपा पिछले दस साल से सरकार चला रही है शिक्षा के लिए कुछ नही किया,परिवार के बुजुर्गो के क्या किया , देश में सुरक्षा के लिए क्या किया।
दस साल में नौकरियो में भी कुछ नही किया ,शिक्षा के नाम पर कुछ नही पढाया सिखाया। जोडना घटाना नही जानते।बच्चे इंग्लिश बोलना नही जानते
मोदी जी ने डिजिटल इंडिया के लिए केवल बाते की किया कुछ नहीं। पैसठ पर्सेंट स्कूलो में कम्प्यूटर नही इंटरनेट नही।
अस्सी करोड लोगो को मुफ़्त राशन देने की बात कहते है
नौकरी नही दी अगर दो करोड नौकरिया दी होती तो राशन नही बाटना पडता।
बुलडोजर से तोडफोड कर नुकसान करने के लिए यूपी में सरकार बनायी है क्या।
किसी को रोजगार तो क्या देते केवल दस साल से बेवकूफ बनाया।
आकाश आनंद ने मंच से चंद्रशेखर का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि यह आदमी अपने आपको मसीहा कहता है, वो आदमी समाज के लड़कों को बहला कर सड़को पर हंगामा करता है और जब लड़को पर मुकदमे दर्ज होते है तो यह वहां से गायब हो जाता है,,इस आदमी ने बड़ी जी जान से कोशिश की कि वो इण्डिया अलायंस में शामिल हो जाये, लेकिन इसकी किस्मत इतनी खराब है कि कोई उसे एक सीट देने को तैयार नही है।