अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत उतरी चुनाव प्रचार में
मंदिरों में पूजा करते हुए आ रही है नजर, शिव चर्चा में भी शामिल हुई
गाजीपुर लोकसभा चुनाव पूरे देश में अपना एक हम स्थान रख रहा है। कारण की 2019 के चुनाव में तत्कालीन सांसद और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को विकास करने के बावजूद अफजाल अंसारी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। वही एक बार फिर 2024 लोकसभा का चुनाव का आगाज हो चुका है तो इस बार अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में उनकी बेटी नुसरत ने भी अपना कदम बढ़ा दिया है। और वह समाजवादी पार्टी की महिला संगठन के साथ ही साथ इंडिया गठबंधन के सभी महिला कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार करते हुए दिख रही हैं। इतना ही नहीं प्रचार के दौरान रास्ते में पडने वाले मंदिरों में भी पूजा करते हुए दिख रही है । इस दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक शिव मंदिर पर शिव चर्चा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं ढोल के साथ गीत गा रही थी। उस शिव चर्चा के कार्यक्रम में भी नुसरत शामिल होती नजर आ रही। है और माथे पर दुपट्टा रखकर वह शिव चर्चा गुनगुनाती और तालियां बजाती हुई नजर आ रही है।