Type Here to Get Search Results !

ट्रेन के पहिये के बीच बैठा रहा बच्चा,वजह जानकर लोग हैरान

सौ किलोमीटर दूर तक मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठकर हरदोई पहुँचा बच्चा

खेलते खेलते ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था बच्चा

ट्रेन चलने लगी तो आफत में फंस गई बच्चे की जान लेकिन बच्चे ने धैर्य न खोया

आरपीएफ ने जब हरदोई में उसका रेस्क्यू किया तो डरा सहमा था बच्चा

आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड केयर हरदोई के सुपुर्द कर दिया




हरदोई में एक बच्चे के लिए आरपीएफ जवान भगवान का रूप बन गए दरअसल एक बच्चा 100 किलोमीटर पहले से दौड़ती चली आ रही मालगाड़ी के दोनों पहियों के बीच मे फंसकर बैठा था जिसकी जान खतरे में थी।जब बच्चे का यहां रेस्क्यू किया गया तो बच्चा डरा सहमा था।फिलहाल बच्चे को चाइल्ड केयर हरदोई की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।हुआ कुछ यूं कि रेल ट्रैक किनारे रहने वाला एक मासूम बच्चा खेलते खेलते ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया इसके बाद मालगाड़ी चल दी और बच्चा वापस नीचे नहीं उतर पाया।ट्रेन को हरदोई में रोक कर बच्चों को सकुशल रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उतारा गया।इसके बाद बच्चे से नाम पता पूछने के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर हरदोई के सुपुर्द कर दिया गया है।बच्चे ने लगभग 100 किलोमीटर का सफर मालगाड़ी के दो पहियों के बीच में बैठकर तय किया। 


लखनऊ से रौजा जा रही मालगाड़ी के नीचे दोनों पहियों के बीच की जगह पर एक बच्चा बैठ गया और ट्रेन चल पड़ी।यह ट्रेन लखनऊ से हरदोई आ रही थी और उसी में पहिया के बीच की जगह पर बच्चा आ गया। इसी बीच रेलवे कार्मिक को चेकिंग के दौरान बच्चा दिख गया जिसकी सूचना हरदोई रेलवे सुरक्षा बल को दी गई।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाकर बच्चे का रेस्क्यू किया गया। बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सकुशल मालगाड़ी के डिब्बे के बीच से निकालकर रेलवे सुरक्षा बल हरदोई पोस्ट पर लाया गया।बच्चे ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अजय पिता पूरन निवासी बालाजी मंदिर राजाजीपुरम आलमनगर लखनऊ का रहने वाला बताया।बच्चे ने बताया कि उसकी मां छोड़कर कहीं चली गई है। बच्चा अपने पिता के साथ भीख मांग कर जीवन यापन करता है।बच्चे ने बताया कि अकेले खेलते खेलते पड़ोस में खड़ी मालगाड़ी के नीचे खाली जगह में बैठ गया और इतने मे ट्रेन चल पड़ी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मालगाड़ी में बैठकर आए बच्चे को नहला कर भोजन कराया और मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया जिसके बाद बच्चे को बाल सुधार गृह में रखने के आदेश जारी किए गए। बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनूप तिवारी व टीम सहित बच्चों को बाल गृह पहुंचाया जाएगा और बच्चे की सुरक्षा और संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति निर्णय लेगी।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई इस कार्यवाही की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad