एटा जनपद में पिलुआ थाना छेत्र में नेशनल हाईवे 91 पर सुन्ना नहर पुल पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित चार की मौत 5 घायल।
दिल्ली से मैनपुरी शादी में जा रहा था परिवार, स्विफ्ट डिजायर कार में था सवार।
सुबह लगभग 5 बजे नींद का झोंका आने से स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराई।
इस भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे आराध्या 1 वर्ष,नित्या 6 वर्ष, और दो युवक कुलदीप 24 वर्ष और गुलशन 23 वर्ष की हुई मौत।
दो घायलों आदित्य, अंजना को सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए किया गया रेफर।
तीन रवि, विष्णु और सतेंद्र के आयी मामूली चोटे।
दुर्घटना के बाद थाना अध्यक्ष पिलुआ डीके सिंह ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को नकालकर मेडीकल कॉलेज भिजवाया।