पोखरे में डूबने से चार बच्चों की मौत,इलाके में मचा कोहराम,जिला अस्पताल में किया मृत घोषित।
आजमगढ़ जिले में दिलदहलाने वाली घटना हुई,मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशलगांव में उत्तर तरफ स्थित पोखरे में नहाते समय स्थानीय निवासी चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई,चारों बच्चों को पहले परिजन जौनपुर जिला के ख़ेतासराय स्थित अस्पताल ले गए,जहां से रेफर होने पर जौनपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने देर शाम को मृत घोषित कर दिया,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समय करीब दो बजे स्थानीय गांव कुशलगांव निवासी यश पुत्र लौटन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष, अंश पुत्र जयचंद कुमार उम्र करीब 7 वर्ष, पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 10 वर्ष, राजकमल पुत्र कमलेश उम्र करीब 8 वर्ष जो गेहूं की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर तरफ खेत में गए थे, पोखरे में कपड़ा निकालकर नहाने लगे और डूब गए। शाम जानवर चराने हेतु गांव के कुछ लोग गए थे और बच्चों का सिर्फ कपड़ा देखकर आश्चर्य में पड़ गए,जब संदेहवश पोखरे में उतर कर खोज बीन की तो चारो बच्चे पोखरे में डूबे मिले,जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में स्थानीय एक अस्पताल ले गए जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए जौनपुर अस्पताल रेफर किया गया, तालाब में डूबने के कारण चारों बच्चों की मौत हो चुकी है आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने किया पुष्टि।