बस्ती में लगातार जारी है गर्मी का सितम 46 डिग्री पर पहुंचा बस्ती का पारा
आपको बता दें की बस्ती जिले में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। जिले में तापमान बढ़ने की वजह से आम आदमी को जहां तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से बच्चों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के समय में या तो बदलाव कर दिया जाए या फिर विद्यालय को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया जाए। तापमान बढ़ने की वजह से आम के पेड़ों को भी काफी नुकसान हुआ है। बात अगर आज की करें तो आज 46 डिग्री तापमान पहुंच गया है जिसकी वजह से सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा दिख रहा है और लोग अपने-अपने घरों में कैद नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अतुल मिश्रा ने बताया की गर्मी की वजह से खेती किसानी में भी किसानों की हालत खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले कई साल का रिकॉर्ड को इस बार गर्मी ने तोड़ा है, इस तरह का तापमान मई और जून के महीने में भी नहीं रहता था।