सुल्तानपुर में बोली मेनका गांधी 'वन नेशन वन इलेक्शन करना है मुश्किल', लक्ष्य है अच्छा, 400 पार पर हंसकर टाल गई जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी टिकट पाने के बाद दूसरी मर्तबा सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंची हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'वन नेशन वन इलेक्शन करना मुश्किल है। इसको ठीक करने में समय लगेगा। इसमें हजारों चीजें आती हैं। किसका इलेक्शन अभी हुआ है किसका इलेक्शन एक साल पहले हुआ है वो चिक चिक करेगा। ये कोई एक रात की बात नहीं है। लक्ष्य अच्छा है।
मेनका गांधी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते यहां पहुंची। जहां पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे 16 अप्रैल से ताबड़तोड़ चुनावी नुक्कड़ सभाओं व जनता के बीच जाकर वोट व समर्थन मांगेंगी। मेनका गांधी ने भाजपा नेता राम दुलार पाठक के कूरेभार स्थित आवास पर जाकर भेंट मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया। इसके बाद विधायक नगर चौराहा के पास स्थित मीरदासपुर में राम सूरत वर्मा के निधन पर एसडीएम सदर से बात कर उनको 5 लाख रुपए का किसान बीमा दिलाने के के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा।
दलित बस्ती में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से की मुलाकात
भटपुरा गांव के भाजपा मंडल मंत्री काशी प्रसाद तिवारी के भाई रमापति तिवारी, कटका में केशरी मिश्रा और कलखुरा में जीत लाल निषाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।इस दौरान उन्होंने ढांढस बंधाते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मेनका गांधी ने नारायणपुर के दलित बस्ती में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
मुझे यकीन मैनीफैस्टो में है जो वो बाद में पूरा किया जाएगा । मेनका गांधी भाजपा के 400 पार के नारे पर मेनका हंसकर टाल गई। उनसे भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मैनीफैस्टो में सबके लिए लिखा गया है। मुझे पूरा यकीन है जो मैनीफैस्टो में है वो बाद में किया जाएगा। उनसे सवाल हुआ कि मैनीफैस्टो कही फिर चुनावी जुमला न हो जाए उस पर उन्होंने कहा होना नहीं चाहिए।