लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सनसनीखेज मामला सामने आया
लखनऊ एयरपोर्ट पर custom की गिरफ्त से gold smuggling में शामिल 36 लोग फरार।
DRI के अनुसार बीते सोमवार को शारजहा से आई फ्लाइट से 36 यात्रियों को रोका गया था।
शारजहां से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास से भारी मात्रा में सिगरेट और cash के साथ पेट में सोना छुपाया था।
सभी 36 लोगों ने पेट में लगभग 2 किलो सोना छुपाया था।2 दिन तक कस्टम की टीम में सभी 36 लोगों से करती रही पूछताछ।
पूछताछ के बाद अचानक कहा गया सोना तस्करी में पकड़े गए सभी 36 लोग फरार हो गए
कल शाम एक यात्री की तबियत बिगड़ने के नाम पर सभी 36 आरोपी हो गए संदिग्ध परिस्थितियों में फरार।मामला खुलने पर आज कस्टम की तरफ से लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में दी गई fir के लिए तहरीर।सोना तस्करी के शक मे पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर टांडा के रहने वाले थे