सीएमएस विद्यालय के बच्चों ने आज आईआईटी दिल्ली में अपना एक शानदार प्रोजेक्ट गैस लीकेज डिटेक्टर मशीन का प्रजेंटेशन दिया जिसको देखकर निर्णायक मंडल एवं आईआईटी दिल्ली के पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने प्रशंसा की आज प्रातः काल सीएमएस विद्यालय की कक्षा 6 और 7 के बच्चों की टीम में दिव्यांश मणि त्रिपाठी प्रज्वल श्रीवास्तव किशन एवं आदर्श ने बने हुए प्रोजेक्ट को दिल्ली आईआईटी में प्रस्तुत किया
शिक्षक सूरज श्रीवास्तव एवं दीपक सर के नेतृत्व में दिल्ली आईआईटी पहुंची जहां पर आईआईटी दिल्ली के लोगों ने बच्चों का स्वागत किया और उसके बाद पूरे देश से आए हुए 10 प्रोजेक्ट का निरीक्षण हुआ निरीक्षण में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का सभी ने सरहाना की।
बच्चों को इतना बड़ा अवसर देने के लिए विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने आईआईटी दिल्ली जैसी संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा इसी प्रकार सीएमएस विद्यालय के बच्चे पूरे देश में अपना नाम रोशन करें यह ईश्वर से प्रार्थना है, श्री खरे ने बताया कि पिछले दो दिनों से जब से आईआईटी दिल्ली में बच्चों का प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के लिए सिलेक्ट हुआ है तभी से विद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। प
प्रशंसा व्यक्त करने वालों में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर त्रिपाठी, रितिक शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, शिखा सिंह, शशि कलासिंह, दानिश अली, मरियम सिद्दीकी, अहाना पांडे,विमला सिंह,स्मिता अस्थाना ने प्रशंसा व्यक्ति की।