पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मुठभेड़ में लगी गोली
फ़िरोज़ाबाद पुलिस ऒर हिस्ट्रीसीटर कुख्यात बदमाश के बीच गांव सिंहपुर तिराहे के पास हुयी मुठभेड़, इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक बाइक देशी कट्टा ऒर जिन्दा ऒर खोका कारतूस बरामद किये है, पुलिस की मानें तो पूर्व में बदमाश ने थाना एका पुलिस टीम पर फायरिंग कर जानलेबा हमला किया था।
पुलिस के कंधे का सहारा लेकर चलने वाला सक्स कुख्यात बदमाश अब्दुल है,पुलिस की मानें तो पूर्व में यह बदमाश थाना एका पुलिस टीम पर गोली बारी कार चुनौती दी थी, शनिबार की देररात SOG पुलिस ऒर थाना एका पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश अब्दुल किसी बारदात कि फिराक में एका मुस्तफाबाद रोड के गांव सिंहपुर तिराहे के पास खड़ा है, पुलिस ने बदमाश कि घेरबन्दी कर दी, पुलिस से घिरता देख बदमास ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस कि जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पकडे गए बदमाश पर करीव एक दर्जन लूट, हत्या,गैंगस्टर ऒर पुलिस पर हमला करने के संगीन मामले दर्ज है, पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश से पुलिस ने एक देशी कट्टा ऒर जिन्दा ऒर खोका कारतूस ऒर एक बाइक बरामद की है ।
