पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शहर में पसरा सन्नाटा, दुकानें रही बन्द, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ।
मऊ सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। वही सुबह होते ही सड़को पर सन्नाटा पसरा है और दुकानदारो ने अपनी दुकाने रखा है । हालांकि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है और जगह जगह फोर्स को तैनात कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में अचानक हालत खराब हो गई थी और हार्ट अटैक होने से मौत हो गई । जिसके बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है और दुकानें बंद है।
शासन के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।पोस्टमार्टम में पांच डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है जिनमें लोकल के दो डॉक्टर और लखनऊ के तीन डॉक्टर शामिल होंगे। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी साथ ही साथ मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश भी दिया गया है ।
